March 27, 2024

प्लैनेट में उम्मीद से ज्यादा मिला पानी का अस्तित्व, स्टडी का दावा

200 करोड़ साल पहले साल पहले भारी मात्रा में पानी मौजूद | मार्स में मौजूद था
पानी, मिले सॉल्ट होने की संभावना

‘साइंस एडवांसेज’ मैग्जीन में हुई पोस्ट

मंगल ग्रह पर उम्मीद से ज्यादा पानी के प्रमाण मिले हैं. चीन के मार्स रोवर जिसे जुरॉन्ग ने इस दिशा में एक नई जानकारी जुटाई है. ‘साइंस एडवांसेज’ मैग्जीन में पब्लिश नई स्टडी में कहा गया है कि जुरॉन्ग ने मंगल ग्रह के निचले और गर्म इलाकों में भी पानी के आकलन से जुड़े प्रमाण दिए हैं. निचले इलाकों में भी मिला

कुछ 4,00,000 साल पहले भारी मात्रा में पानी मौजूद रहा होगा. साथ ही रोवर ने रेड प्लैनेट के निचले इलाकों में भी पानी खोजा है. रोवर ने बताया है कि 70 करोड़ साल पहले तक मंगल ग्रह पर पानी मौजूद रहा होगा.

पहले भी पानी के अस्तित्व का किया गया दावा ॐ गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब मंगल पर पानी के अस्तित्व को लेकर साइंटिस्ट्स ने दावा किया हो.

● इससे पहले अमेरिका की स्पेस एजेंसी

नासा ने दावा किया था कि उसके यान ने मंगल ग्रह (मार्स) पर पानी होने के सबूत खोजे हैं.

• जिसके बाद कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) के साइंटिस्ट्स ने इसकी जांच की थी.

● इस जांच में पता चला था कि मार्स पर

200 करोड़ साल पहले पानी मौजूद था,

क्योंकि वहां पर बहते पानी के साथ आने वाले सॉल्ट मिनरल्स पाए गए हैं.

● इनके निशान मार्स की सतह पर व्हाइट कलर की लकीरों के रूप में मौजूद हैं जिनको

देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *